A) अंदरूनी ठंडी जंग तो तय है; कांग्रेस खुद से लड़ने का कोई मौका नहीं छोड़ती।
B) राजा वड़िंग ने कंट्रोल संभाल लिया है; अब बाकी को लाइन में आना पड़ेगा।
C) नज़रअंदाज़ किए गए वरिष्ठ चुप नहीं बैठेंगे, टकराव तय है।
D) अगर गुटबाज़ी जारी रही तो पंजाब में कांग्रेस अपनी राजनीतिक कहानी खुद लिख देगी।