जब राष्ट्रीय गंगा संरक्षण मिशन (NMCG) ने 243.74 करोड़ रुपये के टैक्स बिल को सरकार की मदद से बचा लिया, तो यह गंगा के हालात की तरह है—अभी भी गंदी, लेकिन कागज़ों पर 'साफ' कर दी गई।
क्या आपको पता है कि पंजाब के पानी के संकट के लिए पाकिस्तान में पानी बहने देने को दोषी ठहराया जा रहा है, जबकि असल में यह अपनी ही पानी की कमी में डूबा हुआ है?