अगर बिक्रम सिंह मजीठिया सच में सिर्फ सियासी बदले का शिकार हैं, तो वो दस साल की ड्रग लिंक, भोला की ₹20 करोड़ की बरामदगी, STF की रिपोर्ट्स और संदिग्ध मनी ट्रेल का क्या जवाब देंगे? क्या अब मजीठिया बादलों के लिए बहुत बदनाम हो चुके हैं — लेकिन इतने खतरनाक भी कि उन्हें छोड़ा नहीं जा सकता?
Trending
मजीठिया का सियासी भविष्य अब किस दिशा में जाता दिखता है?
After taking flak from both AAP and his own Congress camp, and now claiming he only supported the manner of Majithia’s arrest—not the man himself. Is Charanjit Channi trying to rescue credibility?
‘आप’ (AAP) और अपनी ही कांग्रेस पार्टी से सवाल झेलने के बाद, और अब यह कह कर कि उन्होंने मजीठिया का समर्थन नहीं बल्कि उसकी गिरफ़्तारी के तरीके का विरोध किया था, क्या चरणजीत चन्नी अपनी साख बचा रहे हैं या इतिहास को नए सिरे से लिखने की कोशिश कर रहे हैं?