2022 में कांग्रेस के बीरिंदर सिंह ढिल्लों को सिर्फ़ 36,271 वोट मिले—महज़ 26.71%। वहीं आम आदमी पार्टी के दिनेश चड्ढा ने रूपनगर सीट पर ज़बरदस्त जीत दर्ज की।
अब जब चड्ढा खुद सार्वजनिक ग़ुस्से और विकास के नाम पर ठहराव का सामना कर रहे हैं, क्या ढिल्लों 2027 में वापसी कर पाएंगे?
या कांग्रेस की ज़मीनी पकड़ अब पूरी तरह ढह चुकी है?