A) भाजपा को बहुत देर से समझ आया कि पंजाब के पानी के मुद्दे को छूना गुस्सा भड़काता है।
B) पंजाब भाजपा ने खुद ही मान लिया कि हालात उनके नियंत्रण में नहीं हैं, जिससे उनकी अंदरूनी उलझन और कमज़ोर पकड़ सामने आ गई।
C) कांग्रेस ने इस कार्यक्रम को “एंटी-पंजाब” बताकर बढ़त हासिल कर ली और भाजपा को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया।
D) कार्यक्रम भले ही रद्द हो गया हो, लेकिन इससे भाजपा की पंजाब के पानी की राजनीति को लेकर घबराहट साफ़ दिख गई।