कन्हैया कुमार का कहना है कि बीजेपी, नीतीश कुमार को सिर्फ़ बिहार चुनाव तक “अस्थायी औज़ार” बनाकर रखेगी और उसके बाद अपना नेता बैठा देगी।
उन्होंने चुनाव आयोग पर भी बीजेपी की आवाज़ बनने और वोटर लिस्ट में गड़बड़ी करने के आरोप लगाए।
क्या आपको लगता है कि बिहार की जनता को इस कथित बैकडोर राजनीति से सचमुच चिंतित होना चाहिए?
A) हाँ – यह बीजेपी की रणनीति है।
B) नहीं – नीतीश के रहते सब सुरक्षित है।
C) विपक्ष का बढ़ा-चढ़ाकर बयान।